हिन्द महासागर को तेज़ी से फाँदते हुए और 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से सबको रौंदते हुए साइक्लोन ‘अंपन’ ने ओडिशा और उसके बाद पश्चिम बंगाल में तबाही मचाई है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण हिस्से यानी कोलकाता और उसके आसपास के इलाक़ों में इस चक्रवाती तूफान से गुरुवार सुबह तक 10 लोगों की मौत हो गई है।


हज़ारों घर तबाह हो गए, पेड़ और बिजली के खंभे टूट गए, बिल्डिंगों को नुक़सान पहुँचा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना वायरस से ज़्यादा नुक़सान इस तूफ़ान से हुआ है। उन्होंने दावा किया कि क़रीब एक लाख करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है। 

राजधानी कोलकाता से लगभग पौने दो सौ किलोमीटर दूर समुद्र तट दीघा और राजधानी से लगभग सौ किलोमीटर दूर सुंदरबन में इस तूफान ने काफी तबाही मचाई है। कई पुराने घर टूटे हैं, सैकड़ों पेड़ गिरे हैं, बिजली और दूरसंचार के तार टूटे हैं, एक बहुत बड़ा हिस्सा अंधकार और बारिश में डूबा हुआ है।