क्या किसी अपराध को कम करने या ख़त्म करने के लिए कड़ा से कड़ा नियम बनाना काफ़ी है? क्या सख़्त क़ानून के डर से अपराध कम होने की बात की पुष्टि अब तक किसी भी रिपोर्ट या सर्वे में हुई है? और यदि ऐसा नहीं तो क्या दुष्कर्म के लिए फाँसी की सज़ा तय कर देने से अपराध कम हो जाएगा?
बंगाल में बलात्कार विरोधी विधेयक 'बिना सोची-समझी प्रतिक्रिया': विशेषज्ञ
- पश्चिम बंगाल
- |
- 5 Sep, 2024
कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या को लेकर बंगाल में पास किए गए बलात्कार विरोधी विधेयक पर क़ानून के जानकारों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। जानिए, उन्होंने इस फ़ैसले पर क्या कहा है।

ये वो सवाल हैं जिस पर क़ानून के जानकार बंगाल में बलात्कार विरोधी विधेयक पास किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं। कानूनी विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया है कि सख्त सजा एक समाधान के रूप में कार्य नहीं करती है और अपराध की दर को कम नहीं करती है। क़ानून के जानकारों ने अपराजिता विधेयक नाम वाले इस बिले में मृत्युदंड के प्रावधान को कोलकाता बलात्कार और हत्या की 'आवेगपूर्ण प्रतिक्रिया' यानी बिना सोची समझी प्रतिक्रिया करार दिया है।