तृणमूल कांग्रेस में एक बार फिर से आंतरिक क़लह खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के दो वरिष्ठ सांसदों, महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी जुबानी जंग ने न केवल पार्टी के भीतर तनाव को बढ़ाया है, बल्कि इसने एक बड़े राजनीतिक विवाद को भी जन्म दे दिया है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब महुआ मोइत्रा ने एक पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी को 'सुअर' कहकर संबोधित किया। इसके जवाब में कल्याण बनर्जी ने न केवल मोइत्रा के बयान को अमानवीय करार दिया, बल्कि उन्होंने लोकसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक यानी चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा भी दे दिया। पार्टी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
महुआ के 'सुअर' वाले बयान के बाद कल्याण बनर्जी का इस्तीफा, टीएमसी में बवाल
- पश्चिम बंगाल
- |
- 5 Aug, 2025
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा और वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी के बीच बयानबाजी के बाद टीएमसी में आंतरिक घमासान तेज हो गया है। जानिए इस विवाद से टीएमसी की राजनीति कैसे प्रभावित हो रही है।

कल्याण बनर्जी महुआ मोइत्रा
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है, '2023 में जब संसद में मोइत्रा पर हमले हो रहे थे, तब मैं उनके साथ खड़ा था ऐसा मैंने दृढ़ विश्वास से किया था, मजबूरी में नहीं। आज वह मुझे स्त्री-द्वेषी कहकर उस समर्थन का बदला चुका रही हैं। मुझे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि मैंने एक ऐसे व्यक्ति का बचाव किया जिसमें बुनियादी कृतज्ञता का अभाव है। लोगों को उनके शब्दों को उनके वास्तविक रूप में देखने दें और उसके अनुसार निर्णय लें।'