तृणमूल कांग्रेस में एक बार फिर से आंतरिक क़लह खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के दो वरिष्ठ सांसदों, महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी जुबानी जंग ने न केवल पार्टी के भीतर तनाव को बढ़ाया है, बल्कि इसने एक बड़े राजनीतिक विवाद को भी जन्म दे दिया है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब महुआ मोइत्रा ने एक पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी को 'सुअर' कहकर संबोधित किया। इसके जवाब में कल्याण बनर्जी ने न केवल मोइत्रा के बयान को अमानवीय करार दिया, बल्कि उन्होंने लोकसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक यानी चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा भी दे दिया। पार्टी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।