चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को चुनाव आयोग से बेहद अहम अपील की है। बनर्जी ने कहा है कि बचे हुए चारों चरणों के चुनाव एक ही दिन में कराये जाने चाहिए क्योंकि राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है।
बचे हुए चारों चरणों के चुनाव एक दिन में हों: ममता; आयोग का इनकार
- पश्चिम बंगाल
- |
- 15 Apr, 2021
चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को चुनाव आयोग से बेहद अहम अपील की है।

हालांकि चुनाव आयोग ने गुरूवार दिन में ही इस तरह की चर्चाओं को खारिज कर दिया था और कहा था कि चुनाव अपने तय कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगे।
बंगाल में पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। 2 मई को बंगाल के साथ ही तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम के भी नतीजे आएंगे।