पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगटुई गांव में आठ लोगों की हत्या के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह गुरुवार को गांव का दौरा करेंगी। विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह हत्याओं को सही नहीं ठहरा रही हैं, लेकिन ऐसी घटनाएँ यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में अधिक होती हैं।
आलोचनाओं पर ममता बोलीं- हत्याओं को सही नहीं ठहरा रही हूँ, लेकिन...
- पश्चिम बंगाल
- |
- 23 Mar, 2022
बीरभूम में टीएमसी से जुड़े एक उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार कौन? जानिए, निशाने पर आईं ममता बनर्जी ने क्या कहा।

उन्होंने कहा- 'यह बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं। हमने हाथरस में अपने प्रतिनिधिमंड को भेजा था, मगर गाँव में घुसने नहीं दिया गया था, लेकिन हम किसी को भी बीरभूम जाने से नहीं रोक रहे हैं।' ममता का यह बयान तब आया है जब विपक्षी दलों के कई नेताओं ने बुधवार को हिंसा वाले क्षेत्र का दौरा किया है।