पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगटुई गांव में आठ लोगों की हत्या के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह गुरुवार को गांव का दौरा करेंगी। विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह हत्याओं को सही नहीं ठहरा रही हैं, लेकिन ऐसी घटनाएँ यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में अधिक होती हैं।