पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ये सीटें कूचबिहार, अलीपुर दुआर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली के जिलों में पड़ती हैं।
बंगाल: चौथे चरण में मुसलिम-महिला मतदाता तय करेंगे सियासी किस्मत
- पश्चिम बंगाल
- |
- 10 Apr, 2021
क्या मुसलमानों से वोट नहीं बँटने देने की ममता बनर्जी की अपील चौथे चरण के मतदान का सबसे बड़ा फैक्टर बन कर उभरेगी? क्या 40 प्रतशित से अधिक मुसलिम मतदाता एकजुट होकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को वाकई वोट देंगे?
इस चरण में बड़ा सवाल यह है कि क्या मुसलमानों से वोट नहीं बँटने देने की ममता बनर्जी की अपील चौथे चरण के मतदान का सबसे बड़ा फैक्टर बन कर उभरेगी? क्या 40 प्रतशित से अधिक मुसलिम मतदाता एकजुट होकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को वाकई वोट देंगे? क्या सांप्रदायिक कही जाने वाली बीजेपी को रोकने के लिए उनके पास टीएमसी को वोट देने के अलावा कोई चारा नहीं है? क्या मुसलमानों की पार्टी कही जाने वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट को मुसलमान ही बड़ी तादाद में वोट नहीं देंगे?
इन सवालों के जवाब 2 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही मिल सकेंगे।