ईडी टीम पर बंगाल में हमला करने का आरोप।
ईडी टीम पर हमले की घटना के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को बुलाकर मामले पर रिपोर्ट मांगी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम कानूनी राय ले रहे हैं।” उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को घटना की जानकारी दे दी गई है।