जिस मनरेगा के तहत मज़दूरों को रोजगार देने की गारंटी दी गई है उसके लिए आख़िर केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार को फंड क्यों जारी नहीं कर रही है? क्या 2021 में बीजेपी के बंगाल चुनाव हारने की वजह से राज्य को फंड रोका जा रहा है? कम से कम ममता बनर्जी की टीएमसी लगातार केंद्र पर ऐसा ही आरोप लगाती रही है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने आरटीआई के माध्यम से इस सवाल का लिखित में जवाब दिया है। इसने कहा है कि बंगाल में मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की वजह से वह फंड जारी नहीं कर पा रही है। तो सवाल है कि क्या केंद्र ऐसा कर सकता है और यदि ऐसा कर सकता है तो कब तक? क्या अनिश्चितकाल तक के लिए?
केंद्र क्या बंगाल का मनरेगा वाला फंड अनिश्चितकाल तक रोके रखेगा?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 27 Jan, 2025
मनरेगा की धारा 27 केंद्र को योजना के कार्यान्वयन में अनियमितता पाए जाने पर फंड जारी करने से रोकने का अधिकार देती है। तो क्या इसे अनिश्चित काल के लिए रोका जा सकता है?

केंद्र ने इसका जवाब आरटीआई में दिया है। आरटीआई में केंद्र ने क्या कहा है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर यह विवाद क्या है और ममता बनर्जी की सरकार क्या आरोप लगाती रही है।