इंडिया टुडे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का दौरा कर सकते हैं और संदेशखाली की उन महिलाओं से मुलाकात कर सकते हैं जिन्होंने टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन हिंसा के आरोप लगाए थे। इंडिया टुडे टीवी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे की तैयारी की जा रही है। अधिकारी ने कहा, उनकी यात्रा की तारीखों को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा।
संदेशखालीः जबरदस्त राजनीति का अखाड़ा बना, पीएम मोदी पीड़ितों से मिलने जाएंगे
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिम बंगाल का संदेशखाली इस समय जबरदस्त राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। भाजपा इसे तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाने में जुटी हुई है। प्रदेश में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पीएम मोदी जल्द ही संदेशखाली आकर पीड़ितों से मिलेंगे। वहां धारा 144 लागू है और पीएम के दौरे की तैयारी शुरू हो गई है।
