ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। उम्मीदवारों में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और पार्टी नेता महुआ मोइत्रा भी शामिल हैं। महुआ मोइत्रा हाल में विवादों में रही हैं और कथित सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोपों में उनकी सांसदी चली गई थी।
टीएमसी के 42 उम्मीदवार घोषित, अधीर रंजन के गढ़ में यूसुफ़ पठान को उतारा
- पश्चिम बंगाल
- |
- 10 Mar, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जानिए, किन-किन नेताओं को टिकट दिया गया है।

टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से उन्होंने 2019 में चुनाव जीता था। क्रिकेटर यूसुफ पठान टीएमसी में शामिल हो गए हैं और इस तरह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। बहरामपुर वही सीट है जहाँ से कांग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी चुनाव लड़ते रहे हैं। तो क्या अब यूसुफ़ पठान बनाम अधीर रंजन चौधरी मुक़ाबला होगा और क्या टीएमसी और कांग्रेस आमने-सामने होंगी? इस सवाल का जवाब बाद में, पहले यह जान लें कि टीएमसी ने क्या घोषणा की है।