पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट, समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। दोपहर तीन बजे तक समसेरगंज में 72.45 फीसदी, जंगीपुर में 68.17 फ़ीसदी और और भवानीपुर में 48.08 फीसदी मतदान हुआ। क़रीब 12 घंटे तक चलने वाला मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा। भवानीपुर के मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ है। ममता भवानीपुर से ही चुनाव लड़ रही हैं। तीन लाख से अधिक मतदाता आज तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के भाग्य पर मुहर लगाएँगे। वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी।