बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल नेता ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री का दावेदार बता दिया। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि ममता बनर्जी की पहला बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएँ हैं। हालाँकि बाद में उन्होंने बयान को घुमा दिया और कहा कि उन्होंने बस उनके सपने पूरे होने की शुभकामनाएँ दी हैं। बता दें कि विपक्षी दलों के नेताओं में प्रधानमंत्री के कई दावेदार हैं। उनमें से एक नाम ममता बनर्जी का भी है।