विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस्तीफ़ा दिया था तो शुक्रवार को एक और कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी ने इस्तीफ़ा दे दिया। इससे पहले शुभेंदु अधिकारी, उनके सांसद भाई और पिता के जाने से पहले ही ममता को जोरदार झटका लग चुका है। महीने भर के अंदर ममता सरकार के तीन मंत्री इस्तीफ़ा दे चुके हैं।
ममता को एक और झटका, मंत्री राजीव बनर्जी का इस्तीफ़ा
- पश्चिम बंगाल
- |
- 22 Jan, 2021
बनर्जी कुछ वक्त से नाराज़ चल रहे थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि टीएमसी में कुछ नेता उनके ख़िलाफ़ प्रोपेगेंडा चला रहे हैं।

राजीव बनर्जी ने हालांकि इस्तीफ़े का कोई कारण नहीं बताया है लेकिन कहा जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस बात की चर्चा है कि 31 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान बनर्जी बीजेपी की सदस्यता ले लेंगे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बनर्जी का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।