भारत में जिस तरह 'मॉब लिन्चिंग' और किसी को 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर करने के मुद्दे पर 49 बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी, वैसा ही कुछ अमेरिका में भी हो रहा है। वहाँ भी दक्षिणपंथी ताक़तें अश्वेत लोगों को निशाने पर ले रही हैं। स्वयं राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप तक इस तरह की बातें कर चुके हैं। वहाँ भी लोग इसके ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए हैं और राष्ट्रपति समेत इस तरह के तमाम लोगों को मुँहतोड़ जवाब दे रहे हैं।