रिपोर्ट में कहा गया कि इस जिस आखिरी एजेंसी को इस मामले में पैसे मिले वो पाकिस्तान की आईएसआई थी और उसका नेतृत्व रहमान खान कर रहे थे।
ताजा खुलासा 2016 में पनामा पेपर्स, 2017 में पैराडाइज पेपर्स और पिछले साल के पेंडोरा पेपर्स के जरिए हुए खुलासे की पुष्टि करते हैं। द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्हिसलब्लोअर ने 18,000 से अधिक बैंक खातों का डेटा लीक किया है। जिसके मुताबिक करीब सौ बिलियन डॉलर से अधिक पैसा स्विस बैंकों में है। यह डेटा उसने एक जर्मन पेपर को दिया था।