दो दिन पहले तुर्की-सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से और उसके बाद के थोड़ी सी कम तीव्रता वाले झटकों के बाद वहां तबाही का दौर जारी है। अबतक की जानकारी के अनुसार 11000 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। 

भूकंप का असर तुर्की सहित उसके कई पड़ोसियों पर भी पड़ा है। अब तक की जानकारी के अनुसार तुर्की के मालट्या, उरफा, उस्मानिया और दियारबाकिर इलाकों इसका असर सबसे ज्यादा है। इस संबंध में मदद के इंतजार में मलबे में दबे दो छोटे भाई-बहन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। जिससे अंदाजा लगाया सकता है कि तबाही कितनी भीषण है।