अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। तालिबान सरकार ने कहा है कि शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान में विनाशकारी भूकंप आया। हज़ारों लोगों की मौत के अलावा 9,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह घटना पिछले कई वर्षों में भूकंप-संभावित पर्वतीय क्षेत्र में आए सबसे घातक झटकों में से एक है। शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए तेज झटकों में बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ है।