एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में तालिबान के संस्थापकों में एक मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर ने शनिवार को काबुल पहुँचते ही एलान किया कि वे एक समावेशी सरकार का गठन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने किसी ज़माने में अपने कट्टर विरोधी नेता गुलबुद्दीन हिक़मतयार से मुलाक़ात की।
मुल्ला बरादर काबुल में विरोधियों से मिले, कहा, समावेशी सरकार बनाएंगे
- दुनिया
- |
- 21 Aug, 2021
तालिबान के सैन्य दस्ते के प्रमुख मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर अफ़ग़ानिस्तान पहुँच चुके हैं, उन्होंने अपने विरोधी गुलबुद्दीन हिक़मतयार समेत कई लोगों से बात की है और सरकार बनाने की दिशा में कदम उठाया है।

मुल्ला बरादर तालिबान के सैन्य दस्ते के प्रमुख हैं और अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ग़ान सेना को शिकस्त देकर बगैर किसी बड़े ख़ून-खराबे के राजधानी काबुल पर नियंत्रण करने के पीछे उनकी ही रणनीति रही है।
लेकिन वे परदे के पीछे रहे, क़तर की राजधानी दोहा स्थित तालिबान मुख्यालय में रहे।