तालिबान के दो बड़े नेताओं मुल्ला हबीतुल्ला अखुंदज़ादा और मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर के सार्वजनिक रूप से लंबे समय से नहीं देखे जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह रहस्य गहराता जा रहा है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कहाँ ग़ायब हैं तालिबान नेता अखुंदज़ादा और मुल्ला बरादर?
- दुनिया
- |
- 15 Sep, 2021
तालिबान ने इस बात का खंडन किया है कि मुल्ला अब्दुल ग़नी बरदार की हत्या कर दी गई है। मुल्ला हबीतुल्लाह अखुंदज़ादा के नाम से एक बयान जारी किया गया है। पर यह पता नहीं चल सका है कि वे कहाँ हैं।

मुल्ला अखुंदज़ादा को काबुल पर तालिबान के नियंत्रण के समय 15 अगस्त के बाद से ही नहीं देखा जा रहा है। यह सवाल पूछा जाने लगा था कि वे आखिर कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं। उनके स्वस्थ होने ही नहीं, जीवित होने की संभावना पर भी सवाल किए जा रहे थे।
लेकिन पिछले दिनों सरकार का एलान होने के बाद तालिबान ने एक बयान जारी किया, जिसके बारे में कहा गया कि मुल्ला अखुंदज़ादा ने यह बयान दिया था। उस बयान में कहा गया था कि सरकार इसलामी शरीआ के मुताबिक काम करे।