तालिबान के दो बड़े नेताओं मुल्ला हबीतुल्ला अखुंदज़ादा और मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर के सार्वजनिक रूप से लंबे समय से नहीं देखे जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह रहस्य गहराता जा रहा है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।