अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान में अफ़ग़ान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखील की बेटी को इसलामाबाद से अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया। एक बयान में कहा गया है कि अपहरणकर्ताओं की कैद से छूटने के बाद नजीबुल्लाह की बेटी सिलसिला अलीखील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान में पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया गया है कि वह इस मामले की जाँच कराए और अफ़ग़ान कूटनीतिज्ञों को सुरक्षा प्रदान करे। मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि सिलसिला अलीखील के साथ हुई इस घटना के बाद भारत ने वहाँ अपने राजनयिकों और उनके परिजनों को सतर्क रहने को कहा है।