चीनी की बड़ी तकनीकी कंपनी और मार्केट प्लेस के रूप में मशहूर अलीबाबा ने क्यूवेन (Qwen) 2.5 आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का नया मॉडल जारी किया है। अली बाबा का दावा है कि जिस डीपसीक की इतनी तारीफ की जा रही है, उसका क्वेन 2.5 मॉडल उससे भी आगे निकल गया है। क्यूवेन 2.5 मैक्स की रिलीज का समय असामान्य है। चीनी लोग चीनी नव वर्ष के पहले दिन काम नहीं करते हैं और अपने परिवारों के साथ समय गुजार रहे होते हैं। इसके बावजूद अली बाबा ने बुधवार को अपना एआई मॉडल जारी कर दिया। यह घटनाक्रम बता रहा है कि एआई की दुनिया में किस कदर मुकाबला शुरू हो गया है। और इससे चीन की कंपनियों में जो होड़ मची है, उसका भी नोटिस लिया जाना चाहिए।
AI: चीन की कंपनी अलीबाबा तो डीपसीक से भी आगे निकली
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) की दुनिया में चीन की कंपनी डीपसीक (DeepSeek) ने पहले से हलचल मचा रखी थी। लेकिन चीन की एक और नामी कंपनी अलीबाबा भी एआई के मुकाबले में कूद पड़ी है। अली बाबा का एआई मॉडल डीपसीक से भी अच्छा बताया गया है। जानियेः




























