गाजा में अल जजीरा अरबी के ब्यूरो प्रमुख वाएल दाहदौह की पत्नी, बेटा, बेटी और पोते इजराइली हवाई हमले में मारे गए हैं। वाएल दाहदोह इस घटना के समय खुद यरमौक से ऐसी ही घटना की रिपोर्टिंग कर रहे थे। इज़राइली हमले में उस समय यरमौक पर भयानक बमबारी हो रही थी। लेकिन वाएल दाहदोह को खुद पता नहीं था कि नुसीरात रिफ्यूजी कैंप में उनका परिवार मारा जा चुका है। अल जजीरा ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए इसकी निन्दा की और पत्रकारिता के उच्च आदर्शों के लिए प्रतिबद्धता दोहराई है। गजा में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए लोग अल जजीरा पर ही निर्भर हैं।
'मैं अल जज़ीरा से वाएल दाहदोह'...और तभी रिपोर्टर का परिवार ग़ज़ा में मारा गया
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

गजा में इजराइली बमबारी से अब तक 21 पत्रकार मारे जा चुके हैं लेकिन अल जजीरा के ब्यूरो चीफ दाहदोह का पूरा परिवार उस समय इजराइली गोलीबारी में मारा गया जब दाहदोह खुद रिपोर्टिंग कर रहे थे। गजा में खबरें भेजने वाले पत्रकारों की जिन्दगी काफी जोखिम भरी होती जा रही है।

अल जज़ीरा के ब्यूरो चीफ वाएल दहदौह


























