loader
प्रतीकात्मक और फाइल फोटो

अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत आदमी की गर्दन घुटने से दबाई, मौत के बाद उठ रहे सवाल

अमेरिका के ओहयो राज्य में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि उस व्यक्ति की मौत तब हो गई जब स्थानीय पुलिस द्वारा उसे जमीन पर गिराकर काबू करने का प्रयास किया। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी पुलिस द्वारा उसकी गर्दन पर घुटने टेकने के कुछ देर बाद उस अश्वेत व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना के बाद 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की यादें ताजा हो गई हैं। 
ओहियो पुलिस डिपार्टमेंट ने पुलिसकर्मियों के शरीर पर लगे रहने वाले कैमरे की फुटेज जारी की है। जिसमें पुलिसकर्मियों को 53 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति फ्रैंक टायसन को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है।  
फ्रैंक टायसन पर बीते 18 अप्रैल को एक कार दुर्घटना में शामिल होने का आरोप था। उस दुर्घटना के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया था। 
इस वीडियो में दिखता है कि गिरफ्तारी के बाद  फ्रैंक टायसन को पुलिसकर्मी ने जमीन पर गिरा दिया और उसकी गर्दन को घुटने से जकड़ लिया था, इस दौरान उसे हथकड़िया लगाई गई।
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई करने के दौरान वह बार-बार कहता रहा कि वह सांस नहीं ले पा रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 18 अप्रैल की बताई जा रही है। टायसन की गाड़ी बिजली के एक खंबे से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया था। पुलिस को किसी ने जानकारी दी की गाड़ी का ड्राईवर पास के एक क्लब में मौजूद है। 

वीडियो में दिखता है कि वहां पहुंचकर पुलिस ने जैसे ही उसके पकड़ने की कोशिश की वह चिल्लाने लगता है, 'वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं, शेरिफ को बुलाओ। 
पकड़ने की कोशिश में पुलिसकर्मी टायसन को जमीन पर गिरा देते हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी उसकी पीठ पर बैठकर उसकी गर्दन के पास अपनी घुटना रखे हुए वीडियो में दिखता है। 
इस वीडियो में दिखता है कि पुलिस द्वारा उसे गिराये जाने के बाद टायसन बार-बार कहता है कि 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। वह कहता है कि मैंअपनी गर्दन नहीं घुमा पा रहा। पुलिसकर्मी उस पर चिल्लाता है हुए कहता है कि शांत हो जाओ तुम ठीक हो। कुछ देर बाद टायसन की आवाज आनी बंद हो जाती है। इसके बाद पुलिसकर्मी उसकी सांसें चेक करते हैं। 
इस वीडियो में दिखता है कि पुलिस द्वारा उसे गिराये जाने के बाद टायसन बार-बार कहता है कि 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। वह कहता है कि मैंअपनी गर्दन नहीं घुमा पा रहा। पुलिसकर्मी उस पर चिल्लाता है हुए कहता है कि शांत हो जाओ तुम ठीक हो। कुछ देर बाद टायसन की आवाज आनी बंद हो जाती है। इसके बाद पुलिसकर्मी उसकी सांसें चेक करते हैं। 
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अधिकारियों ने टायसन को हथकड़ी लगाने के आठ मिनट बाद, हथकड़ी हटा दी और सीपीआर शुरू कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि इसके बाद पैरामेडिक्स घटनास्थल पर पहुंचते हैं और टायसन को स्ट्रेचर पर बार से बाहर एंबुलेंस में ले जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टायसन की एक स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। वहीं उसकी मौत का आधिकारिक कारण अभी सामने नहीं आया है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें