अर्जेंटीना के एक टेलीविज़न चैनल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक कार्टून कैरेक्टर से की है, जिस पर काफ़ी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हालाँकि चैनल ने इसके लिए माफ़ी माँग ली है, पर मामला शांत नहीं हो रहा है। ’
मोदी जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्वेनस आइरीज़ गए हुए हैं। उनके जहाज़ के वहां उतरने पर क्रोनिका टीवी ने हेडलाइन लगाई - अपू पहुँच गया

अपू नाहासापीमापेटीलन एनिमेशन सिरीज़ का एक हिस्सा है, जो उस टीवी चैनल पर 1990 से ही चल रहा है। अपू भारतीय मूल का एक दुकानदार है जो बहुत ही भारी लहज़े में बोलता है।  इसे गोरे अभिनेता हैंक अज़ारिया आवाज़ देते हैं।