अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर दावा ठोंक दिया है। ट्रुथ सोशल पर रविवार (21 सितंबर) को पोस्ट में उन्होंने चेतावनी दी, "अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को उसके बनाने वाले अमेरिका को वापस नहीं देता, तो खराब चीजें होने वाली हैं!!!" यह बयान ट्रंप का हालिया यूके दौरे के दौरान दिया गया बयान, और इस साल मार्च व मई में उनके पुराने बयानों का ही विस्तार है।
बगराम एयरबेस पर यूएस-तालिबान में तनातनी बढ़ी, ट्रंप आखिर क्यों लेना चाहते हैं इसे
- दुनिया
- |
- |
- 22 Sep, 2025
US-Taliban tensions escalate on Bagram: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगराम एयरबेस को लेकर अफगानिस्तान को फिर चेतावनी दी है कि अगर मना किया तो "बुरे अंजाम" होंगे। तालिबान ने जवाब में कहा- "एक इंच ज़मीन भी नहीं देंगे।" सवाल ये है कि ट्रंप बगराम क्यों लेना चाहते हैं।

बगराम एयरबेस अफगानिस्तान