बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में सुरक्षा खामियों को लेकर वर्षों से व्हिसलब्लोअर्स लगातार चेताते रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।
सैम सालेहपौर ने अप्रैल 2024 में एनबीसी न्यूज को बताया था कि बोइंग को दुनिया भर में 'हर 787 ड्रीमलाइनर जेट को ग्राउंड करना चाहिए' क्योंकि उन्होंने चेतावनी दी थी कि इनमें समय से पहले खराबी आने का जोखिम है।