कनाडा में हिन्दू सांसद चंद्र आर्य ने हिन्दू कनाडाई लोगों से शांति की अपील और सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा है कि हिंदूफोबिया की किसी भी घटना की सूचना अपनी स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दें। उन्होंने कहा कि कनाडा में खालिस्तान आंदोलन के नेता और तथाकथित जनमत संग्रह का आयोजन करने वाले सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिंदू-कनाडाई लोगों पर हमला किया और हमें कनाडा छोड़ने और भारत वापस जाने के लिए कहा। मैंने कई हिंदू-कनाडाई लोगों से सुना है जो इस टारगेट हमले के बाद भयभीत हैं।