क्या चीन अब माओ के सपने को साकार करने में लग गया है? क्या वह माओ त्सेतुंग के 1940 के आस पास दिये बयान के मुताबिक़ लद्दाख के बाद अब भूटान पर भी कब्जे की योजना में लग गया है? दरअसल, लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनातनी के बीच चीन ने भारत की पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित भूटान के साथ लगने वाली अपनी सीमा पर भी नया दावा ठोक दिया है।