भारत और जापान सहित कई देशों पर चीन अपने जासूसी गुब्बारों की मदद से नजर रख रहा है। उसने भारत और जापान को निशाना बनाते हुए जासूसी गुब्बारों का एक बेड़ा संचालित किया है। अमेरिका की एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।