पूरी दुनिया की ज़िंदगियों ही नहीं, अर्थव्यवस्था को झकझोर देने वाला कोरोना वायरस अब एयरलाइंस में घुस गया है। इस वायरस के फैलने का असर ऐसा हुआ है कि विमान कंपनियों का कारोबार तेज़ी से गिरा है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो उनका व्यापार इस हद तक गिर जाएगा कि दो महीने में यानी मई तक दुनिया भर की विमान कंपनियों का दिवाला निकल जाएगा। वैश्विक विमानन कंसल्टेंसी फ़र्म सीएपीए ने यह रिपोर्ट जारी की है। हालाँकि इसमें उम्मीद की एक किरण यह है कि इसने कहा है कि यदि सरकारें और विमान उद्योग एक्शन लें तो ऐसी स्थिति में पहुँचने से बच सकते हैं। तो क्या कोरोना वायरस को नियंत्रित करना इतना आसान है?
एयरलाइंस पर कोरोना वायरस की मार, मई तक कंपनियों का निकल जाएगा दिवाला!
- दुनिया
- |
- 17 Mar, 2020
कोरोना वायरस से विमान कंपनियों का कारोबार तेज़ी से गिरा है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो उनका व्यापार इस हद तक गिर जाएगा कि दो महीने में यानी मई तक दुनिया भर की विमान कंपनियों का दिवाला निकल जाएगा।

कोरोना वायरस काफ़ी तेज़ी से फैलने वाला वायरस है। अब तक इसका इलाज नहीं ढूँढा जा सका है। सावधानियाँ बरतना ही सबसे बेहतर उपाय है। सावधानियाँ बरती भी जा रही हैं लेकिन यह नियंत्रित होता दिखायी नहीं दे रहा है। अब स्थिति तो ऐसी हो गई है कि यह दुनिया भर में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। इससे अब तक 1 लाख 73 हज़ार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 6600 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं। दुनिया के 158 देशों में इसका असर है। भारत में अब तक 129 मामले सामने आए हैं जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है।