पूरी दुनिया की ज़िंदगियों ही नहीं, अर्थव्यवस्था को झकझोर देने वाला कोरोना वायरस अब एयरलाइंस में घुस गया है। इस वायरस के फैलने का असर ऐसा हुआ है कि विमान कंपनियों का कारोबार तेज़ी से गिरा है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो उनका व्यापार इस हद तक गिर जाएगा कि दो महीने में यानी मई तक दुनिया भर की विमान कंपनियों का दिवाला निकल जाएगा। वैश्विक विमानन कंसल्टेंसी फ़र्म सीएपीए ने यह रिपोर्ट जारी की है। हालाँकि इसमें उम्मीद की एक किरण यह है कि इसने कहा है कि यदि सरकारें और विमान उद्योग एक्शन लें तो ऐसी स्थिति में पहुँचने से बच सकते हैं। तो क्या कोरोना वायरस को नियंत्रित करना इतना आसान है?