विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेताया है कि कोरोनावायरस की सुनामी दुनिया भर के स्वास्थ्य ढांचे को ध्वस्त कर सकती है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस ने कहा कि वे ओमिक्रॉन को लेकर बेहद चिंतित हैं क्योंकि यह बेहद तेजी से फैलता है और इसी वक्त डेल्टा वैरिएंट भी फैल रहा है और इस वजह से कोरोना की सुनामी आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होना जारी रहता है तो इससे स्वास्थ्य कर्मियों पर जबरदस्त दबाव पड़ेगा और हमारा स्वास्थ्य ढांचा ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच जाएगा।
स्वास्थ्य ढांचे को ध्वस्त कर सकती है कोरोना की सुनामी: डब्ल्यूएचओ
- दुनिया
- |
- 30 Dec, 2021
बीते 1 महीने में ओमिक्रॉन दुनिया भर के अधिकतर देशों में फैल चुका है और ठीक इसी वक्त ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट की वजह से कोरोना के हजारों केस आ रहे हैं।

टेड्रोस ने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे पर जो दबाव पड़ा है वह सिर्फ कोरोनावायरस के नए मरीजों की वजह से ही नहीं है बल्कि बड़ी संख्या में बीमार होते स्वास्थ्य कर्मियों की वजह से भी है।