डोनल्ड ट्रंप आख़िरकार जेल की हवा खा आए! सरेंडर करने अटलांटा जेल गए। पुलिस रिकॉर्ड में तैयार किए जाने वाले अपराधियों का जिस तरह हुलिया दर्ज किया जाता है उस तरह उनकी तस्वीर खींची गई और उनका हुलिया लिखा गया। वह कैदी नंबर P01135809 हुए। हालाँकि क़रीब 20 मिनट बाद 2 लाख डॉलर के बॉन्ड पर उनको जेल से रिहा कर दिया गया। यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी पूर्व राष्ट्रपति को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा हो।
डोनल्ड ट्रंप- कैदी नंबर P01135809, थोड़ी ही देर में जेल से रिहा
- दुनिया
- |
- 25 Aug, 2023
पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर डोनल्ड ट्रंप लगातार नये रिकॉर्ड बना रहे हैं। वह पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिनकी पुलिस रिकॉर्ड के लिए तस्वीर ली गई और पूरा हुलिया लिखा गया। जानें क्या मामला है।

जॉर्जिया में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को पलटने की साजिश रचने के आरोप में अटलांटा जेल में मामला दर्ज होने के बाद डोनल्ड ट्रम्प अपने आपराधिक मगशॉट (पुलिस रिकॉर्ड के लिए तस्वीर खिंचवाने) के लिए गुरुवार शाम को जेल गए। इस मामले में उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था। अन्य प्रतिवादियों की तरह 77 वर्षीय ट्रम्प ने अपना मग शॉट लिया। यह किसी भी सेवारत या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए पहली बार था।