डोनल्ड ट्रंप आख़िरकार जेल की हवा खा आए! सरेंडर करने अटलांटा जेल गए। पुलिस रिकॉर्ड में तैयार किए जाने वाले अपराधियों का जिस तरह हुलिया दर्ज किया जाता है उस तरह उनकी तस्वीर खींची गई और उनका हुलिया लिखा गया। वह कैदी नंबर P01135809 हुए। हालाँकि क़रीब 20 मिनट बाद 2 लाख डॉलर के बॉन्ड पर उनको जेल से रिहा कर दिया गया। यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी पूर्व राष्ट्रपति को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा हो।