अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ट्रंप ने ख़ुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमेरिका में कोरोना का कहर चरम पर है और ऐसे ही वक्त में वहां राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार भी हो रहा है। 

ट्रंप ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी जल्द ही क्वारेंटीन प्रोसेस को शुरू करेंगे। डॉक्टर ने कहा है कि दोनों को व्हाइट हाउस के अंदर ही क्वारेंटीन किया जाएगा। मेलानिया ने ट्वीट कर कहा है कि कई अमेरिकियों की तरह वह और डोनल्ड ट्रंप भी ख़ुद को घर पर ही क्वारेंटीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने आने वाले दिनों के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। 
मेलानिया के ट्वीट के बाद यह साफ है कि ट्रंप अब 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल नहीं हो सकेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप जहां रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, वहीं जो बाइडेन डेमोक्रेट उम्मीदवार हैं। दोनों के बीच कड़ा मुक़ाबला माना जा रहा है। 
ताज़ा ख़बरें

ट्रंप के रवैये की आलोचना

कोरोना से निपटने को लेकर ट्रंप ने जिस तरह का रवैया दिखाया, उससे वे आलोचकों के निशाने पर रहे। लंबे समय तक वह मास्क पहनने से इनकार करते रहे। जब इसे लेकर काफी चर्चा शुरू हुई, तब जाकर उन्होंने मास्क पहना। 
दुनिया से और ख़बरें

सबसे ज़्यादा मौतें और संक्रमण 

अमेरिका में कोरोना का संक्रमण चरम पर है और यह मुल्क संक्रमण और मौतों के मामले में पहले नबंर पर बना हुआ है। अमेरिका में अब तक 72,77,814 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2,07,808 लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राज़ील और भारत का नंबर है। ब्राज़ील में अब तक 1,44,680 और भारत में 99,773 लोगों की मौत हो चुकी है।