अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को हथकड़ी लगवा दी! लेकिन सिर्फ़ तस्वीर में। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। इस वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को एफबीआई एजेंट्स हथकड़ी लगाते दिख रहे हैं! जी हाँ, आपने सही पढ़ा। लेकिन रुकिए, ये कोई असली वीडियो नहीं, बल्कि एक एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो है। तो आखिर ये माजरा क्या है? क्यों ट्रंप ने ऐसा वीडियो शेयर किया? और इसका अमेरिकी राजनीति पर क्या असर होगा? आइये आपको बताते हैं।
ट्रंप ने AI वीडियो में ओबामा को दिखाया जेल में, ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं’
- दुनिया
- |
- 21 Jul, 2025
Trump Obama Issue: डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार से जुड़े एक एआई-वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को जेल में दिखाया गया, जिससे अमेरिकी राजनीति में भूचाल आ गया है। जानें क्या है वीडियो का सच और मचा बवाल।

टिकटॉक पर बनाया गया क़रीब डेढ़ मिनट का ओबामा के इस वीडियो में व्हाइट हाउस का वो मशहूर कमरा दिखाया गया है, जिसे ओवल ऑफिस के रूप में जाना जाता है। इसमें बराक ओबामा बैठे हैं और अचानक एफबीआई एजेंट्स आते हैं और उन्हें हथकड़ी लगा देते हैं। पास में डोनाल्ड ट्रंप बैठे हैं, मुस्कुराते हुए दिखते हैं। यह किसी फ़िल्म के सीन की तरह दिखता है! वीडियो की शुरुआत में जो बाइडेन, नैंसी पेलोसी, और एलिजाबेथ वॉरेन जैसे कुछ बड़े डेमोक्रेटिक नेता कहते हैं, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।" लेकिन इसके बाद माहौल बदल जाता है। और फिर अचानक से एक क्लाउन वर्जन का पेपे द फ्रॉग मीम स्क्रीन पर आता है, जो इन नेताओं के बयानों का मजाक उड़ाता है। और फिर, वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा- बराक ओबामा को नारंगी जेल जंपसूट में, जेल की सलाखों के पीछे दिखाया जाता है!