अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को हथकड़ी लगवा दी! लेकिन सिर्फ़ तस्वीर में। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। इस वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को एफबीआई एजेंट्स हथकड़ी लगाते दिख रहे हैं! जी हाँ, आपने सही पढ़ा। लेकिन रुकिए, ये कोई असली वीडियो नहीं, बल्कि एक एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो है। तो आखिर ये माजरा क्या है? क्यों ट्रंप ने ऐसा वीडियो शेयर किया? और इसका अमेरिकी राजनीति पर क्या असर होगा? आइये आपको बताते हैं।