अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने रविवार को एक बार फिर यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा बंद कर दी तो कीव की रक्षा प्रणाली की पूरी अग्रिम पंक्ति ध्वस्त हो जाएगी। कुछ दिन पहले ही मस्क यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को "दुष्ट" करार दे चुके हैं और उन पर रूस के साथ 'हमेशा चलने वाले युद्ध' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।