बाइडेन की भारत यात्रा की तारीख बिल्कुल नजदीक आ चुकी है। बाइडेन की यात्रा से पहले आने वाली टीम दिल्ली आ भी चुकी है। लेकिन अब इस खबर के आने के बाद असाधारण हालत पैदा हो गए हैं। अभी व्हाइट हाउस से बाइडेने के जाने के बारे में नए सिरे से कुछ नहीं कहा गया है। अभी हम लोग यही जानते हैं कि बाइडेन भारत आ रहे हैं।