ग़ज़ा में 23 महीनों से चले आ रहे खूनी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक मोड़ आ गया है। हमास ने युद्ध विराम (सीजफायर) के लिए पूर्ण आश्वासन मिलने की घोषणा की है। इसराइल ने इस समझौते को औपचारिक मंजूरी दे दी है। यह घटनाक्रम मिडिल ईस्ट की अस्थिरता को कम करने की उम्मीद जगाने वाला है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि स्थायी शांति अभी दूर की कौड़ी है।
ग़ज़ा युद्ध: इसराइल ने युद्धविराम को मंजूरी दी, हमास को वॉर खत्म करने की
- दुनिया
- |
- |
- 10 Oct, 2025
Israel Hamas Ceasefire approval: इसराइल द्वारा युद्धविराम समझौते को मंज़ूरी देने के साथ ही हमास को ग़ज़ा युद्ध खत्म करने की गारंटी मिल गई है। इस समझौते में बंधकों की अदला-बदली और मानवीय सहायता की बहाली भी शामिल है।

ग़ज़ा की ये ताज़ा फोटो वहां के पत्रकार मोहम्मद सिमरी ने एक्स पर डाली है