विपक्षी सियासी दलों के शोर से गूंज रहे पाकिस्तान में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। सियासी मोर्चे पर घिर चुके मुल्क़ के वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान की सरकार पर एक गंभीर आरोप लग रहा है। पाकिस्तान के ख़बरिया चैनल जियो न्यूज़ के सहाफी अली इमरान सैयद शुक्रवार शाम को ग़ायब हो गए थे।