व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बढ़ाई गई एच-1बी वीजा आवेदनों के लिए 100,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये से अधिक) फीस सिर्फ नए आवेदन पर लागू है। इससे पहले के आवेदनों पर ये नियम लागू नहीं होगा। नए नियम 21 सितंबर रविवार से लागू कर दिए गए हैं। ट्रंप द्वारा एच-1बी कार्यक्रम में व्यापक बदलाव की घोषणा ने विदेशी कामगारों, विशेष रूप से भारतीय, जो एच-1बी वाले सबसे ज्यादा हैं, के बीच काफी अनिश्चितता और घबराहट पैदा कर दी थी। लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है।
यूएस में एच-1बी वीजा फीस नियम आज से लागू, एकमुश्त 100,000 डॉलर फीस सिर्फ नए आवेदनों पर
- दुनिया
- |
- |
- 21 Sep, 2025
US H-1B visa fee controversy: अमेरिका में एच-1बी वीजा के लिए 100,000 डॉलर की एकमुश्त फीस सिर्फ नए आवेदकों पर लागू होगी, न कि मौजूदा लोगों पर। व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि यह शुल्क आज 21 सितंबर लागू हो गया है लेकिन पुराने आवेदकों को इससे छूट है।

ट्रंप टैरिफ