हमास के तीन मुख्य नेता
न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक पोस्ट हनियाह अकेले 4 अरब डॉलर से ज्यादा के मालिक हैं। एकतरफ तो ये नेता अपने ऐशो आराम पर फिजूलखर्ची करते हैं, वहीं गजा पट्टी की अधिकांश आबादी, जो 2007 से हमास के नियंत्रण में है, गंभीर गरीबी का सामना कर रही है। इन नेताओं की संपत्ति और गजा के लोगों की पीड़ा के बीच जमीन आसमान के फर्क की आलोचना होती रही है और कार्रवाई की मांग तक की गई। अमेरिकी संसद में रिपब्लिकन टेनेसी सांसद एंडी ओगल्स द्वारा प्रायोजित एक विधेयक पर विचार हो रहा है, जिसका मकसद यूएसए में एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में कतर को बाहर करना है। जब तक कि वह हमास नेतृत्व को अपने देश से निष्कासित नहीं कर देता, तब तक कतर को बाहर रखा जाए। यहां बताना जरूरी है कि सांसद और कारोबारी एंडी ओगल्स दक्षिणपंथी विचारधारा के सांसद हैं और इजराइल लॉबी के प्रमुख पैरोकार हैं। वो इजराइल के समर्थन में अक्सर राष्ट्रपति बाइडेन को पत्र लिखते रहते हैं और अभियान चलाते रहे हैं। उन्होंने एक बार फिलिस्तीन से यूएस में आने वालों पर पाबंदी लगाने की मांग भी की थी।
गजा में क्या चल रहा हैः गजा में इजराइली सेना और उसके टैंक घुस चुके हैं। आसमान से बमबारी अलग से जारी है। इजराइल हमास युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इजराइली हमलों में कम से कम 10,569 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। हालांकि 7 अक्टूबर को हमास ने जब इजराइल पर हमला किया था तो 1,400 से अधिक लोग वहां भी मारे गए थे।