हमास के 3 प्रमुख कमांडर मारे गए
सीरिया पर गोलीबारीः अमेरिकी सेना ने गुरुवार (अमेरिकी स्थानीय समय) को पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और उसके समर्थित समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दो ठिकानों पर हमले किए। पेंटागन ने इसकी पुष्टि की। पेंटागन ने कहा कि हमले का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया था। पेंटागन ने कहा कि हम अपने सैनिकों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेेंगे और अपने हितों की रक्षा करेंगे। अगर ईरान समर्थिक संगठनों के हमले जारी रहे तो अमेरिका अतिरिक्त उपाय करेगा। अमेरिका का कहना है कि इराक में उसके सैनिकों पर लगातार हमले हो रहे हैं।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को सीधे चेतावनी दी थी कि वो इराक में उसके सैनिकों को निशाना बनाना छोड़ दे। यह ईरान के सुप्रीम लीडर को संबोधित थी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर गजा पट्टी में फिलिस्तीनी लड़ाके हमास के खिलाफ इजराइल की जवाबी कार्रवाई बंद नहीं हुई, तो यूएसए "इस आग से नहीं बचेगा।" ईरानी विदेश मंत्री ने कहा- "मैं अमेरिकी राजनेताओं से, जो अब फिलिस्तीन में नरसंहार में शामिल हैं, स्पष्ट रूप से कहता हूं कि हम क्षेत्र में युद्ध बढ़ने का स्वागत नहीं करते हैं। लेकिन अगर गजा में नरसंहार जारी रहा, तो वे इस आग से बच नहीं पाएंगे।