हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद के खिलाफ विदेशों में रह रहे प्रवासियों ने जबरदस्त गुस्से का इजहार किया है। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, जर्मनी, न्यूजीलैंड सहित कई मुल्कों में रह रहे हिंदू, मुसलिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों ने 8 जनवरी को ट्विटर पर #StopIndianMuslimGenocide नाम से हैशटैग चलाया और धर्म संसद में भाषण देने वाले वक़्ताओं की गिरफ़्तारी की मांग की।
प्रवासी भारतीयों ने कहा- हरिद्वार धर्म संसद में शामिल वक्ताओं की हो गिरफ़्तारी
- दुनिया
- |
- 10 Jan, 2022
हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद के ख़िलाफ़ अब दुनिया भर में रह रहे भारतीयों ने आवाज़ उठाई है। क्या अब भी केंद्र सरकार चुप रहेगी या कार्रवाई करेगी।

इस दौरान प्रवासी भारतीयों के समूह ने कहा कि इस धर्म संसद में कही गई नरसंहार की बातों के खिलाफ दुनिया भर से मजबूत आवाज उठनी चाहिए।
दलित सॉलिडेरिटी फ़ोरम से जुड़ीं डॉक्टर रोजा ने कहा कि भारत में बन रहे हालात को लेकर दुनिया को दखल देना चाहिए। पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने अपील की कि मानवता से मोहब्बत करने वाले लोगों और देशों को भी इसमें तुरंत दखल देना चाहिए।