हाँगकाँग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम आख़िर विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक को ठंडे बस्ते में डाल देने के लिए मजबूर हो गयीं, लेकिन आख़िर यह हुआ कैसे?
हाँगकाँग आंदोलन : काला चश्मा, गैस मास्क और टेलीग्राम!
- दुनिया
- |
- 16 Jun, 2019
हाँगकाँग के प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म टेलीग्राम, काले चश्मे और गैस मास्क का इस्तेमाल कर पुलिस के आँखों में धूल झोंका।

विधेयक के ख़िलाफ़ इतना बड़ा प्रदर्शन कैसे खड़ा किया गया? इसमें काले चश्मे, गैस मास्क, टेलीग्राम की क्या भूमिका थी? प्रदर्शनकारियों ने 2014 के अपने प्रदर्शन से क्या-क्या सबक़ सीख कर इस बार अपने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए क्या-क्या नये तरीक़े अपनाये, इसकी एक बड़ी दिलचस्प कहानी ‘ब्लूमबर्ग’ के कुछ संवाददाताओं ने जुटायी है।