इज़राइली टैंक पर कब्जे के बाद अल कासम ब्रिगेड का जवान फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए।
पूरा इज़राइल यह समझ नहीं पाया कि आखिर ये सब क्या हो रहा है। कई घंटे उन्हें इस हमले को समझने और जवाब देने में लगे। शनिवार सुबह 9:45 बजे ग़ज़ा में धमाके सुने गए और 10 बजे इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि हमारी वायु सेना ग़ज़ा में हमले कर रही है।
उसी दौरान इज़राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी ने हथियार उठाने का आह्वान जारी किया। उन्होंने एक बयान में कहा, "हम सभी को यह लड़ाई लड़नी चाहिए, खासकर वेस्ट बैंक में प्रतिरोध सेनानियों को।" पकड़े गए कई इजराइली सैन्य वाहनों को बाद में ग़ज़ा में ले जाते हुए दिखाया गया और वहां परेड कराई गई।
इज़राइली मीडिया ने बताया कि बंदूकधारियों ने ओफ़ाकिम में बंधकों को पकड़ लिया। फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने कहा कि उसने इज़राइली सैनिकों को पकड़ रखा है, और हमास के सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे फुटेज दिखाए गए हैं जिनमें बंदियों को ग़ज़ा में ले जाते हुए दिखाया गया है।