आख़िरकार इमरान ख़ान की कुर्सी चली गई। वह पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में हार गए। वह पाकिस्तान के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री हो गए हैं जो सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर विश्वास मत खो चुके हैं। और इस तरह वह नेशनल असेंबली द्वारा प्रधानमंत्री पद से हटा दिए गए हैं। अब तक 1947 में आज़ादी के बाद से पाकिस्तान के इतिहास में अब तक एक भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं। इस सूची में इमरान ख़ान भी जुड़ गए हैं और पाँच साल पूरा करने का उनका सपना टूट गया है।
इमरान ख़ान पाकिस्तान के इतिहास में हुए ऐसे पहले प्रधानमंत्री...
- दुनिया
- |
- 10 Apr, 2022
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में जब शनिवार रात को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही थी तो क्या इमरान को अंदाजा था कि वह पाकिस्तान में इतिहास रचने जा रहे हैं?

इमरान ख़ान पहले लगातार कहते रहे थे वह वह आख़िरी गेंद तक खेलेंगे। लेकिन शनिवार रात क़रीब 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के सभी सदस्य सदन छोड़कर चले गए थे। नेशनल असेम्बली में 174 सदस्यों ने वोट डाले। सभी ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट डाले। प्रस्ताव पास हो गया। रात करीब डेढ़ बजे इसकी घोषणा की गई।