'लॉकडाउन से कपल घरों में बंद हैं तो जनसंख्या विस्फोट होगा!' ऐसे मैसेज भारत में कुछ लोग भले ही सोशल मीडिया पर मज़ाक़ में शेयर कर रहे थे, लेकिन इंडोनेशिया और फिलीपींस में वास्तव में ऐसा होता दिख रहा है। दोनों देशों में यह बहुत बड़ी चिंता उभरकर सामने आई है। दोनों देशों में तो आधिकारिक तौर पर इसके लिए चिंता जताई गई है कि जब कोरोना वायरस महामारी ख़त्म होगी तो बड़ी संख्या में बच्चे जन्मेंगे और जनसंख्या को नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा।