'लॉकडाउन से कपल घरों में बंद हैं तो जनसंख्या विस्फोट होगा!' ऐसे मैसेज भारत में कुछ लोग भले ही सोशल मीडिया पर मज़ाक़ में शेयर कर रहे थे, लेकिन इंडोनेशिया और फिलीपींस में वास्तव में ऐसा होता दिख रहा है। दोनों देशों में यह बहुत बड़ी चिंता उभरकर सामने आई है। दोनों देशों में तो आधिकारिक तौर पर इसके लिए चिंता जताई गई है कि जब कोरोना वायरस महामारी ख़त्म होगी तो बड़ी संख्या में बच्चे जन्मेंगे और जनसंख्या को नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा।
इंडोनेशिया: लॉकडाउन के कारण लोग घरों में हैं, जनसंख्या बेतहाशा बढ़ेगी
- दुनिया
- |
- 13 Jun, 2020
इंडोनेशिया में आधिकारिक तौर पर इसके लिए चिंता जताई गई है कि जब कोरोना वायरस महामारी ख़त्म होगी तो बड़ी संख्या में बच्चे जन्मेंगे और जनसंख्या को नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा।

कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से अप्रैल महीने में पूरे इंडोनेशिया में लोग घरों में रहे। वहाँ की राष्ट्रीय जनसंख्या और परिवार नियोजन एजेंसी के अनुसार, इस दौरान क़रीब 1 करोड़ विवाहित जोड़ों ने गर्भनिरोधक का उपयोग करना बंद कर दिया। यह एजेंसी इंडोनेशिया में बर्थ कंट्रोल यानी जन्म नियंत्रित करने वाले उपायों को वितरित करने वाले क्लीनिकों और अस्पतालों से आँकड़ों को इकट्ठा करती है।