इजरायल और अमेरिका के दोस्ताना संबंध जगजाहिर हैं। इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जब भी संघर्ष हुए हैं उसमें अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा नजर आया है। इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद में जब भी कोई प्रस्ताव आता है अमेरिका उसे वीटो कर देता रहा है। 

अमेरिका के कारण सुरक्षा परिषद में इजरायल के हितों की रक्षा होती रही है लेकिन अब अमेरिका अपनी इस परंपरागत नीतियों से अलग जाता दिख रहा है। गुरुवार को अमेरिका ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के खिलाफ आए प्रस्ताव पर अलग राह ली है।