नेतन्याहू के घर पर हमला, लड़ाई की शुरुआत के बाद से आतंकवादी समूह द्वारा टारगेट किया गया सबसे हाई-प्रोफाइल हमाल है। इसराइल ने माना है कि हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने पहली बार नई तरह की सटीक मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोन का इस्तेमाल किया है। हिजबुल्लाह के पास रूस निर्मित हथियार मिले हैं। इससे पता चल रहा है कि यह लड़ाई अब मुश्किल दौर में जा रही है। इसराइल-हमास युद्ध को एक साल हो चुके हैं लेकिन इसराइल अपने बंधक हमास से नहीं छुड़ा पाया। फिर भी, उसने पूरे गजा को बर्बाद कर दिया और करीब 45 हजार लोग अब तक मारे जा चुके हैं। जिनमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा है। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।