ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का कहना है कि पश्चिम ग़ज़ पट्टी में जमीनी तथ्यों को बिगाड़ने के लिए इजराइल अपने अपराधों को वैध बनाने की कोशिश कर रहा है। अमीर-अब्दुल्लाहियन ने शुक्रवार शाम दमिश्क में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ एक बैठक में यह टिप्पणी की। उन्होंने संकेत दिया कि फिलिस्तीन प्रतिरोध मोर्चा यानी हमास लंबे समय तक रंगभेदी इजराइली शासन के खिलाफ खड़े होने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि ईरान कई देशों के संपर्क में है।
इजराइल-हमास युद्धः ईरान के नेतृत्व में नए फ्रंट बनने के संकेत
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद खाड़ी देशों में नया फ्रंट बनने की चर्चा तेज हो गई है। ईरान ने मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों की आपात बैठक बुलाने की मुहिम तेज कर दी है। पहली बार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से फोन पर बात की। इसके बाद ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर सीरिया और लेबनान की यात्रा पर रवाना हुए तो इजराइल ने सीरिया पर बमबारी करके उसके दो एयरपोर्ट तबाह कर दिए। ईरान के विदेश मंत्री उसके बाद शुक्रवार शाम को ही सीरिया पहुंच सके।

ईरान के विदेश मंत्री ने सीरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की।