अमेरिका एक तरफ तो ग़ज़ा में शांति बहाली की कोशिशों पर बार-बार बयान दे रहा है। हमास को चेतावनी दे रहा है। ईरान को चेतावनी दे रहा है लेकिन दूसरी तरफ वो इजराइल को अत्याधुनिक हथियार और वॉरशिप दे रहा है। पेंटागन ने यूएसएस आइजनहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को इज़राइल के पास जल क्षेत्र में तैनात करने का आदेश दिया है। इजराइल के पास इस समुद्री क्षेत्र में अमेरिका की ओर से तैनात किए जाने वाला यह दूसरा अमेरिकी वॉरशिप ग्रुप है। जो पहले वाले से भी बड़ा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने समुद्री क्षेत्र में अमेरिकी मौजूदगी को लेकर आलोचना की है।